एमसीयू में मनाई गई भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब की पुण्यतिथि, एससी-एसटी प्रकोष्ठ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नवीन परिसर बिशनखेड़ी में अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ (एससी-एसटी सेल) द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई । महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एससी-एसटी प्रकोष्ठ के कार्यालय में सेल में आयोजित कार्यक्रम में संयोजक डॉ. प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला । सेल के सह-संयोजक एवं म.प्र.अजाक्स एमसीयू के विभागीय अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ढोके ने कहा कि बाबा साहेब शोषित वर्ग के मुक्तिदाता थे, उनका उद्देश्य शोषित, पीड़ित एवं दलित समाज का विकास करना, उन्हें उनके मानव अधिकारों से सजग कराना एवं मानव अधिकार दिलाना था ।

इसके लिए वह जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे । ढोके ने कहा कि उनकी विचारधारा मानववादी थी । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के विभागीय अध्यक्ष कोदई वर्मा, विवेक शाक्य, तोरण सिंह, पूनमचंद भाभर, अरुण अहिरवार, संदीप राजावत, हेमेन्द्र खरे, मुकेश चौधरी,मनोज वर्ते, मिलिंद जामटे, सुमन गजभिये, मनीषा परते, सुमन बर्डे, उषा, अनिता, सरोज रजूतकर, प्रमिला गोडबोले, विजय डोंगरे, अनिल मेहता, राजकुमार नापित,पुरुषोत्तम धनमेरिया, बाला प्रसाद एवं अन्य साथी उपस्थित हुए । वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में भी पुण्यतिथि मनाई गई ।

विभागाध्यक्ष डॉ. आरती सारंग, प्रो.संजय द्विवेदी, समन्वयक डॉ.प्रदीप डहेरिया ने बाबा साहेब के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलिच कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर विभाग के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए।