एमपी में भारी गर्मी से लोग हुए परेशान, तीखी धूप ने बाहर निकलना किया मुश्किल, जल्द चल सकती है लू, जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का हाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं। देश में एक्टिव हुई मौसम प्रणालियों का दौर खत्म हो रहा है, जिससे एमपी का फिर से बदल गया है। प्रदेश में बीते दिनों बारिश और बादल का दौर जारी था, जिसके थमने के बाद प्रदेश में वापस से तापमान बढ़ने लगा है। बात करें तापमान की तो प्रदेश के करीब 7 शहरों में 40 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही आने वाले समय में लू चलने की भी संभावना जताई जा रही है। 

मौसम विभाग का क्या है कहना?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों के तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड से हल्की राहत मिल सकती है। लेकिन इसके बाद वापस से तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और गर्मी से हाल बेहाल होगा। साथ ही अप्रैल और मई में लू चलने के भी पूरे आसार हैं। सबसे ज्यादा उम्मीद इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में चलने की है। 

कैसा रहा एमपी का हाल?

बीते दिन के मौसम के बारे में जानें तो, प्रदेश में राज्य के सात शहरों में 40 डिग्री से भी ज्यादा का तापमान दर्ज किया गया है। जिसमें नर्मदापुरम, रतलाम, बड़वानी, नौगांव, शिवपुरी, गुना और दमोह शामिल थे। इसके अलावा अन्य शहरों में तापमान 39 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में 38 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। 

अप्रैल में बढ़ेगा पारा

अभी के मौसम की बात करें तो, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते हवा का रुख भी दक्षिण-पूर्वी हो गया है। इस वजह से ही तापमान बढ़ने लगा है। लेकिन आने वाले एक दो दिनों में हवा का रुख बदल सकता है और प्रदेश में भारी गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।