एमपी में ठंड का दौर शुरू, भोपाल समेत 30 जिलों में भारी कोहरे की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का मौसम

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी में नए साल से कोल्डवेव और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की तरफ से अगले 24 घंटे के समय प्रदेश के कई सारे स्थानों पर कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें आगगर-मालवा, राजगढ़, भोपाल, रायसेन और नर्मदापुरम शामिल हैं। 

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडे राजगढ़ और शाजापुर जिले थे। यहां पर कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल रहा है। साथ ही भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 से भी कम दर्ज की गई है। साल 2024 में दिसंबर के महीने कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, इसलिए ही जनवरी में भी इसका यही असर देखने को मिलेगा। प्रदेश में 15 जनवरी तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है। 

कोहरे का कहर जारी

प्रदेश के कई सारे जिलों में भारी कोहरा देखने को मिल रहा है। भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट्स पर विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम देखने को मिल रही है। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी लोग कोहरे से परेशान हैं। जिसमें, श्योपुरकलां, नीमच, आगर, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, जबलपुर, भिंड, भोपाल और मुरैना के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।

कहां पर कोल्डवेव का अलर्ट?

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भोपाल के साथ-साथ रायसेन, शाजापुर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, आगर, सीहोर, कटनी, जबलपुर और नरसिंहपुर के अलावा भी कई जिले हैं, जहां कोल्ड डे और पाला गिरने का अलर्ट जारी है। 

कौन सा शहर रहा सबसे ठंडा?

प्रदेश के पांच जिले ऐसे थे, जहां सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है। जिसमें पचमढ़ी, शिवपुरी, नीमच, शहडोल और आगर शामिल हैं। यहां पर 5 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया है। जिसका असर पूरे प्रदेश पर देखे को मिल रहा है।