एमपी के मौसम में लगातार दिख रहा है बदलाव, कहीं बारिश है तो कहीं पर तीखी धूप ने लोगों को किया है परेशान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कई दिनों से तीखी धूप और तेज गर्मी ने लोगों को परेशान करके रखा हुआ था। हालांकि, बीच में कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिली थी। वहीं, अब वापस से मौसम में बदलाव देखे जा रहे हैं। प्रदेश में कहीं भीषण गर्मी के साथ लू के आसार हैं तो कहीं पर आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को पूर्वी हिस्से के करीब 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही आने वाले चार पांच दिनों तक ऐसा ही देखने को मिल सकता है।