
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार गर्मी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश में लू का अलर्ट जारी किया गया था। बीते 24 घंटे के समय हरदा, सिवनी और सोहागपुर में हल्की बारिश देखने को मिली है। साथ ही भोपाल, देवास, सीहोर, रायसेन में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा बांदी देखने को मिली थी। वहीं, बात करें तापमान की तो खजुराहो में 43.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही दर्ज हुआ है।
प्रदेश के मौसम में बदलाव
प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। अरेबियन सी से नमी आनी शुरू हो गई है। जिसके चलते प्रदेश के कई सारे जिलों में बादल छाए हुए थे। बात करें भोपाल की तो यहां पर सुबह से हल्की सी ठंडी हवाएं देखने को मिली हैं। वहीं, प्रदेश के कुछ संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कहां पर चल सकती है लू?
प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश के आसार हैं तो वहीं कुछ जगहों पर भारी गर्मी के साथ लू चलने के आसार हैं। प्रदेश की जिन जगहों पर मौसम शुष्क बने रहने के साथ लू चलने की संभावना है, जिसमें मंदसौर, गुना, नीमच, अशोकनगर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़ के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
किन जगहों पर बारिश के आसार?
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को कई सारे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसमें ग्वालियर, भिंड, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, शिवपुर कलां, सिंगरौली, सीधी के अलावा और भी कई सारे जिले शामिल हैं।