
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज से प्रदेश में मौसम बदलता हुआ नजर आएगा। हवाओं के रुख के साथ-साथ प्रदेश में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से फरवरी में बादल के साथ छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बादल और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। हवाओं की दिशा भी बदली हुई नजर आ रही है।

प्रदेश के मौसम में बदलाव क्यों?
मौसम विभाग के मुताबिक, अभी एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जो कि अफगानिस्तान और उससे लगा हुआ पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात और पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपर भाग में भी एक चक्रवात नजर आ रहा है। जिससे एक से लेकर तीन फरवरी तक कई सारे शहरों में बादल और छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।

कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से लेकर 4 फरवरी के बीच मौसम का रोलरकोस्टर देखने को मिल सकता है। कई जिलों में बारिश और बादल देखने को मिल सकते हैं। जिसमें रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम के अलावा अन्य जिले शामिल हैं। वहीं, अन्य संभागों में मौसम साफ देखने को मिलेगा। जिसमें इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग शामिल हैं। कल यानी 2 फरवरी को कई जिलों में बारिश के आसार देखने को मिलेंगे। जिसमें शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास के अलावा भी कई सारे स्थान शामिल हैं। 2 फरवरी को ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरने के आसार हैं। साथ ही घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। ऐसे में प्रदेश के कई सारे जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक का ही तापमान दर्ज किया जाएगा।
