एप्पल ने भारत में लॉन्च किया अपना ‘एप्पल स्टोर एप’, भारतीय ग्राहकों के लिए दिए नए फीचर्स, जाने क्या इसमें खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल ने अपने ‘एप्पल स्टोर’ एप को भारतीय यूर्जस के लिए भी लॉन्च कर दिया है। बता दें, ये एप कई दूसरे देशों में एवलेवल थे लेकिन भारत में कंपनी ने इस साल इसे लॉन्च किया है। यूजर्स इस एप को एप्पल के एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। कंपनी इस एप के जरिए अपने प्रोडक्ट्स को लोगो तक पहुंचाने वाले रास्ते को आसान बनाना चाहती है। 

इस एप के लॉन्च के बाद एप्पल के रिटेल ऑनलाइन प्रमुख कैरन रासमुसेन ने कहा, “एप्पल में, हमारे ग्राहक हमारे हर काम के केंद्र में होते हैं, और हम भारत में और भी अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए एप्पल स्टोर ऐप पेश करके रोमांचित हैं, जिससे हमारे संबंध और भी गहरे होंगे।” उन्होंने कहा, “एप्पल स्टोर ऐप के साथ, ग्राहक हमारे सभी बेहतरीन उत्पादों की खरीदारी करने, व्यक्तिगत सहायता प्राप्त करने और वास्तव में एप्पल का सर्वश्रेष्ठ अनुभव करने का एक नया और सहज तरीका खोज पाएंगे।”

कंपनी ने भारत में अपने इस एप के लॉन्च के पहले इसमें कई चेंजेज किए हैं। जैसे कि इसमें प्रोडक्ट टैब है, जो यूजर्स को कंपनी के डिवाइस और एक्सेसरीज की लाइनअप को एक्सप्लोर करने, ट्रेड-इन प्रोग्राम के बारे में जानने और फाइनेंसिंग विकल्पों तक पहुचने में मददगार साबित होगा।

कंपनी की ओर से एप में गो फर्दर एप दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स खरीददारी के बाद ग्राहक ऑनलाइन पर्सनल सेटअप सेसन के लिए ऐप्पल विशेषज्ञों से जुड़ सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में जान सकते हैं। इसके अलवा इसमें फॉर यू टैब को भी जोड़ा गया है जिसकी मदद से यूजर्स को उनके मन के हिसाब से रिकमेंडेशन मिलते हैं। वहीं, यूजर्स चाहे तो इसमें वह अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं।