
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने रविवार (27 अक्टूबर) को तीसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में कुल 4 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है। इसमें गेवराई से विजय सिंह पंडित, निफाड से दिलीप बुनकर, फलटण से सचिन पाटील और पारनेर से काशीनाथ दाते को चुनावी मैदान में उतारा है। आपको बता दें कि,महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे। 29 अक्टबर को नामांकन की अंतिम तारीख तय हुई है। सभी नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी। वहीं, 4 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं। जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजों का एलान होगा।

यह भी पढ़े –बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों को दिया टिकट, गढ़चिरौली, पुणे छावनी, लातूर ग्रामीण और नासिक मध्य सीट पर किया प्रत्याशियों का ऐलान
अजित पवार की एनसीपी की दूसरी लिस्ट
अजित पवार की एनसीपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में कुल 7 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। इनमें इस्लामपूर से निशिकांत पाटील, तासगाव-कवठे महांकाल से संजयकाका रामचंद्र पाटील, अणुशक्ती नगर से सना मलिक, वांद्रे पूर्व से जीशान सिद्दिकी, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर (माउली) कटके और लोहा से प्रताप पाटील चिखलीकर पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़े –मैं यहां से नहीं चाहता लड़ना! टिकट मिलने के बाद भी महाराष्ट्र कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत नाराज, इस सीट के लिए मांगा टिकट
एनसीपी (अजित गुट) की पहली लिस्ट
एनसीपी (अजित गुट) की पहली उम्मीदवारों की लिस्ट में कुल 38 लोगों का नाम शामिल है। इनमें बारामती से अजित पवार, येवला से छगन भुजबल, आंबेगाव से दिलीप वलसे पाटिल, कागल से हसन मुश्रीफ, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल, अहेरी से धर्मराव बाबा आत्राम, श्रीवर्धन से आदिती तटकरे, अंमनेर से अनिल भाईदास पाटिल , उदगीर से संजय बनसोडे, अर्जुनी मोरगांव से राजकुमार बडोले, माजलगांव से प्रकाश दादा सोलंके, वाई से मकरंद पाटिल और सिन्नर से माणिकराव कोकाटे को टिकट दिया है।
इसके अलावा खेल आलंदी से दिलीप मोहिते, अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप, इंदापुर से दत्तात्रप भरणे, – अहमदपुर से बालासाहेब पाटिल, शहापुर से दौलत दरोड़ा, पिंपरी से अण्णा बनसोडे, कलवण से नितिन पवार, कोपरगांव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम, मावल से सुनील शेलके, जुन्नर से अतुल बेनके, मोहोल से यशवंत विठ्ठल माने, हडसपर से चेतन तुपे, देवलाली से सरोज अहिरे, चंदगड से राजेश पाटिल, इगतपुरी से हिरामण खोसकर, तुमसर से राजू कारेमोरे, पुसद से इंद्रनील नाईक, अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापुर से भरत गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर और मुंब्रा-कलवा से नजीब मुल्ला पर भरोसा जताया है।
यह भी पढ़े –कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 16 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को इस सीट से मैदान में उतारा