एक साथ डीजल भराने पहुँचीं कई मेट्रो बसें, 1 घंटे तक लगा रहा जाम

Jabalpur News: मॉडल रोड स्थित एक पेट्रोल पंप में मंगलवार दोपहर 2 बजे एक साथ कई मेट्रो बसें डीजल भराने पहुँच गईं। इससे मॉडल रोड पर सेंट नॉबर्ट स्कूल मोड से लेकर तीन पत्ती तक एक घंटे तक जाम लगा रहा। आनन-फानन में ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे।

बताया गया है कि मेट्रो बसों को एक आयोजन में शामिल होने के लिए शहर से बाहर जाना था। समय कम होने के कारण कई मेट्रो बस चालक एक साथ मॉडल रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल भराने पहुँच गए। इसके कारण जाम लग गया।

उस समय स्थिति बिगड़ गई, जब कुछ वाहन चालकों ने वापस जाने के लिए वाहन को मोड़ने का प्रयास किया। इससे वाहन आगे-पीछे नहीं जा पा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाम खुलवाया, इसके बाद जाकर वाहन चालकों को राहत मिल पाई।

मंगलवार दोपहर मॉडल रोड पर जाम लगने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस बल को रवाना किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया।

– संतोष शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक