
Shahdol News: संभागीय मुख्यालय का सबसे व्यस्त गांधी चौक जाम की समस्या का पर्याय बनता जा रहा है। चौक पार करते समय एक भी वाहन, चाहे दो पहिया हो या कार, सामने वाले वाहन को साइड देने के चक्कर में यदि कुछ सेकेंड के लिए रुके तो जाम लग जाता है।
इसकी वजह यह है कि वाहनों के निरंतर बढ़ती संख्या के अनुरूप चौक का विस्तार नहीं किया जा रहा है। जिससे हर दिन, हर घंटे जाम लगता है। शुक्रवार की शाम 4 बजे ऐसा ही हुआ। एक जुलूस के निकल जाने के बाद चौक में लंबा जाम लग गया।
गांधी चौक के चारों तरफ, रघुराज स्कूल के आगे से लेकर दूसरी ओर गुरुनानक चौक तक सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। इसके एक दिन पहले भी ऐसी स्थिति बनी, जब एक चार पहिया वाहन चौक में गलत साइड से जाने का प्रयास किया।
चौराहों के विस्तारीकरण की जरूरत
गांधी चौक ही नहीं पुराना गांधी चौक, इंदिरा चौक, पुराना नगरपालिका के सामने वाले चौक आवागमन के मामले में अराजक हो चले हैं। गांधी चौक की ही बात की जाए तो यहां मुडऩे के लिए काफी कम जगह है। छोटी कार ही निकलती है तो मुश्किल होता है।
चौक के चारों तरफ अतिक्रमण है। इलेक्ट्रिक सिग्नल की सुविधा इसलिए बंद कर दी गई क्योंकि चौक में लेफ्ट टर्न में अतिक्रमण का आलम है। वाहन चालकों को इतनी जल्दी होती है कि आगे निकलने के प्रयास में जाम में फंस जाते हैं।