एक ओर चेंज हुआ गाबा टेस्ट का टाइमटेबल, तो दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कराई दर्शकों की बल्ले-बल्ले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट के पहले दिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन केवल 13.2 ओवर का खेल ही संभव हो सका। बारिश ने शुरुआती सत्र में दो बार खेल रोका। पहली बार 5.3 ओवरों का खेल होने के बाद। वहीं दूसरी बार बरसात की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका। जिसकी वजह से अब मुकाबले के टाइमटेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन मैच का आनंद लेने आए दर्शकों के पैसे रिफंड करने का बड़ा ऐलान किया।

चेंज हुआ मुकाबले का टाइमटेबल

अब टेस्ट मैच के बचे हुए चार दिनों में 98 ओवर फेंके जाएंगे और खेल तय समय से थोड़ा पहले शुरू होगा। पहला दिन खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे हुई थी। लेकिन बारिश को मद्देनजर रखते हुए गाबा टेस्ट के बाकी दिन खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 बजे होगा। वहीं, बाकी बचे चार दिन खेल का समापन भारतीय समयानुसार दोपहर 12:50 बजे होगा, हालांकि, अगर पूरे 98 ओवर नहीं फेंके गए हैं, तो खेल को आधे घंटे के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

रिफंड होंगे दर्शकों के पैसे

गाबा टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द होने की वजह से मैच का लुफ्त उठाने आए दर्शकों को भी काफी निराशा हुई। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने दर्शकों का ध्यान रखते हुए एक बड़ा ऐलान किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की है कि गाबा टेस्ट के पहले दिन जिस किसी ने भी टिकट खरीदे थे उन्हें उनका पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिफंड पॉलिसी के मुताबिक अगर बारिश की वजह कोई मैच 15 ओवरों से कम में रद्द कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिती में दर्शकों को उनके टिकट का पूरा रिफंड मिलता है।