उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ी फिर भी सब्सिडी से बाहर हुए 4 फीसदी

Jabalpur News: बिजली विभाग ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बिजली उपभोक्ताओं में बढ़ोत्तरी होने के बाद भी सब्सिडी पाने वाले करीब 4 फीसदी उपभोक्ता दायरे से बाहर हो गए हैं। इसमें सबसे अधिक 7 फीसदी ग्राहक विजय नगर संभाग के हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ ने मीटर में गड़बड़ी की थी तो कुछ ने एक ही मकान में अलग-अलग मीटर ले रखे थे।

अधीक्षण अभियंता सिटी सर्किल संजय अराेरा ने बताया कि लगातार सब्सिडी पाने वालों की बढ़ती संख्या को देखने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि कुछ लोग गलत तरीके से कमजोर वर्ग को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। इसके लिए जाँच अभियान चलाया गया और जब मीटरों की बारीकी से जाँच हुई तो बहुत से मीटर में शंट पाए गए यानी उनमें कारीगरी की गई थी, जिससे मीटर धीरे चल रहे थे। कई ग्राहकों ने तो एक-एक कमरे के लिए भी अलग मीटर ले रखे थे। ऐसे कनेक्शन काटे गए और यही कारण है कि कुल उपभोक्ताओं में से 4 फीसदी की संख्या कम हो गई है।

इतने उठा रहे लाभ

बताया जाता है कि शहर में इस साल कुल घरेलू उपभोक्ताओं का औसतन 56 प्रतिशत उपभोक्ता शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। जिसमें 34 प्रतिशत 100 यूनिट तक तथा शेष 22 प्रतिशत उपभोक्ता 100 से 150 यूनिट वाले ग्रेड में सब्सिडी का लाभ उठा रहे हैं।

शहर के कुछ सम्पन्न वर्ग के लोग भी एक ही परिसर में एक से अधिक कनेक्शन लेकर बिजली जला कर गलत तरह से सब्सिडी का लाभ ले रहे थे। इनकी पहचान की गई और अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। यही कारण है कि 4 फीसदी उपभोक्ता सब्सिडी के दायरे से बाहर हुए हैं। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

-संजय अरोरा, अधीक्षण अभियंता जबलपुर