उद्धव-राज ठाकरे के साथ आने पर अब CM फडणवीस का बयान, बताया ठाकरे ब्रदर की वापसी की कितनी है गुंजाइश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में काफी अरसे से उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एकसाथ आने की चर्चांए चल रही है। सूबे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की बयानबाजी से इन अटकलों को और भी बल मिल रहा है। इस क्रम में अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है।

एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सीएम फडणवीस ने ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने की अटकलों पर कहा, “अगर कोई परिवार एक साथ आ रहा है, तो हमें उससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्हें जरूर एकजुट होना चाहिए, हम उसका स्वागत करते हैं।”

सीएम फडणवीस की आई प्रतिक्रिया

सीएम फडणवीस ने कहा, “मीडिया बहुत ज्यादा सुनता है, बहुत ज्यादा सोचता है और बहुत ज्यादा मतलब निकालता है। फिलहाल जो कुछ भी हो रहा है, उससे मुझे नहीं लगता कि कोई राजनीतिक एकजुटता होने वाली है – कम से कम इस समय तो नहीं। हां, आपने कहा कि एक ने आवाज़ दी और दूसरे ने उसका जवाब दिया। इसलिए मैं इस पर टिप्पणी करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति नहीं हूं।”

बता दें, कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ आने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “ये झगड़े और विवाद महाराष्ट्र और मराठी लोगों के अस्तित्व के लिए बहुत महंगे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक साथ आने और एक साथ रहने में कोई कठिनाई है, लेकिन विषय केवल इच्छा का है। यह केवल मेरी इच्छा का मामला नहीं है।”

राज ठाकरे के साथ आने पर उद्धव ठाकरे का बयान

राज ठाकरे के ऑफर पर शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि चलिए मेरी तरफ से कोई झगड़ा नहीं था, जो था भूल गए, लेकिन क्या आप बीजेपी के साथ आएंगे या राज्य का हित देखेंगे?

उद्धव ठाकरे ने कहा, “पहले यह तय करो कि आप बीजेपी के साथ जाओगे या शिवसेना के साथ, यानि मेरे साथ। शिंदे के साथ नहीं, गद्दारों के साथ नहीं। इसे बिना शर्त करो, इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं है। महाराष्ट्र का हित भी यही होना चाहिए।”