उत्तर वनमण्डल में आपसी संघर्ष में नर तेंदुआ की मौत

Panna News: पन्ना जिले में दो तेंदुओं के बीच हुई भीषण जंग में एक पांच वर्षीय नर तेंदुआ की मौत हुई है। आपसी संघर्ष की यह घटना उत्तर वन मण्डल के पन्ना वन परिक्षेत्र अंतर्गत बहेरा बीट की है। जंगल में मृत पाये गये नर तेंदुये के शव का पोस्टमार्टम आज दोपहर पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने किया। जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि तेंदुआ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बताया गया है कि तेंदुए का शव अच्छी हालत में था दुर्गन्ध नहीं थी जिससे प्रतीत होता है कि बीती रात में ही तेंदुओं के बीच आपसी संघर्ष हुआ है जिसमें एक तेंदुए को अपनी जान गंवानी पडी।

वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. गुप्ता ने बताया कि मृत तेंदुए की गर्दन में केनाइन दांत के निशान थे गले में दांत के गहरे जख्म पाए गए हैं। इस भीषण संघर्ष में मृत तेंदुआ की पसलियां भी टूटी हुई थीं। मालुम हो कि पन्ना टाइगर रिजर्व सहित बफर व टेरिटोरियल के जंगल में तेंदुओं की अच्छी खासी संख्या है। नतीजतन इलाके को लेकर भी इनके बीच आपसी संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं। पोस्ट मार्टम के बाद मृत तेंदुए के अवयवों को जाँच के लिए भेजा जा रहा है। तेंदुए के शव को वरिष्ठ वन अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पर सीसीएफ छतरपुर नरेश यादव, उत्तर व दक्षिण वन मंडल के डीएफओ सहित वनकर्मी मौजूद रहे।