
डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया के उत्तरी कालीमंतन प्रांत में 51 यात्रियों को ले जा रही एक स्पीडबोट पलट गई, हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग लापता हो गये। मंगलवार को एक बचावकर्ता ने इसकी जानकारी दी। लापता लोगों की तलाश आज मंगलवार को फिर से शुरु हुई। जिसमें खोज एवं बचाव कार्यालय के नेतृत्व में एक संयुक्त बचाव दल शामिल था। बचावकर्मियों ने 44 लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय सामाजिक सेवा कार्यालय पहुंचाया, जबकि 4 मृतकों के शवों को बुलुंगन जनरल अस्पताल ले जाया गया।
इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने यात्रियों को समुद्री यात्राओं के दौरान सावधानी बरतने की चेतावनी दी है, क्योंकि मौसम की स्थिति के कारण ऊंची लहरें उठने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा से मिली जानकारी के अनुसार प्रांतीय खोज एवं बचाव कार्यालय में परिचालन इकाइयों के हेड डेडे हरियाना के मुताबिक, सोमवार को बुलुंगन रीजेंसी के क्षेत्र से गुजरते समय स्पीडबोट इक्सा एक्सप्रेस ऊंची लहरों की चपेट में आ जाने से पलट गई।
शिन्हुआ को फोन के जरिए हरियाना ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग लापता हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे वक्त स्पीडबोड में 51 लोग सवार थे।