उचेहरा थाना अंतर्गत धनेह के पास पेड़ से टकराया तेज रफ्तार ट्रक

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Satna News: उचेहरा थाना अंतर्गत धनेह के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, इस हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि ट्रक क्रमांक यूपी 78 सीएन 4400 में उचेहरा पुट्टी की खेप लेकर ड्राइवर यूपी के लिए रवाना हुआ था, मगर नागौद मार्ग पर धनेह के पास पहुंचते ही किसी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में कंडक्टर साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, तो ड्राइवर भी आंशिक रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के चलते इस मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा।