उगते सूरज को अघ्र्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का हुआ समापन

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Panna News: उगते सूरज को अघ्र्य के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन हो गया। कस्बे की केन नदी के बाबा घाट पर देर रात से ही भक्तों की भीड़ देखी गयी। छठ व्रती महिलाओं ने सूर्योदय होने के साथ ही भगवान सूर्यनारायण को अघ्र्य देने के लिए तैयार खड़ी मिलीं। इस दौरान महिलायें आधी रात्रि से ही एकत्रित होने लगीं थीं। रात के अंधेरे में घाट दीयों की रोशनी से जगमगा गये। उदीयमान सूर्य होते ही अघ्र्य देकर छठ व्रती महिलाओं ने अपने 36 घंटे के निर्जला उपवास को परायण किया। इसी के साथ चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो गया। इससे पहले गुरूवार की शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए को अघ्र्य दिया था छठ व्रत के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अघ्र्य देने के बाद इस व्रत के पारण का विधान है। चार दिनों तक चलने वाले इस कठिन तप और व्रत के माध्यम से हर साधक अपने घरञपरिवार और विशेष रूप से अपनी संतान की मंगलकामना करता है। भगवान भास्कर का अघ्र्य देने के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से ठेकुआ का प्रसाद प्राप्त किया। 

यह भी पढ़े –पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ, गाजियाबाद को बताया स्मार्ट सिटी