
Chhindwara News: कृषि उपज मंडी को ई- मंडी में तब्दील किया गया है। यहां पर किसानों की पर्ची से लेकर सभी कामकाज को ऑन लाइन कर दिया गया है। ई-मंडी के तहत होने वाले कामों को किस प्रकार किया जा रहा है इन सभी की जांच करने संयुक्त संचालक जबलपुर एचआर लारिया मंगलवार को कृषि उपज मंडी कार्यालय पहुंचे और दस्तावेजों की जांच किया।
इस दौरान उन्होंने कृषि उपज मंडी में चल रहे कामकाजों को देखा और कर्मचारी अधिकारियों से जानकारी मांगी। उन्होंने मंडी प्रांगण में चल रही कैंटीन के किराए की जानकारी भी मांगी जहां उपस्थित कर्मचारी इसका सहीं जवाब नहीं दे पाए।
जानकारी के अनुसार मंडी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में कृषि उपज मंडियों की जांच चल रही है इसी क्रम में संयुक्त संचालक छिंदवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान मंडी सचिव एसके परते, तकनीकी शाखा से श्री बोरकर सहित अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।