ईंट फैक्ट्री में हादसा, राखड़ के ढेर में दबने से मजदूर की मौत

Satna News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भुमकहर में संचालित ईंट निर्माण फैक्ट्री में राखड़ के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस ने बताया कि इंद्रपाल पुत्र कैलाश दाहिया 29 वर्ष, निवासी अहिरगांव, बीते 5 वर्षों से अपने ही गांव के बेटा गर्ग की ईंट फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था।

बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 3655 राखड़ लेकर फैक्ट्री पर आया, जिसके ड्राइवर ने अनलोडिंग के लिए मदद मांगते हुए इंद्रपाल से ट्रक का पिछला गेट खोलने के लिए कहा, तो मजदूर तैयार हो गया, लेकिन जब वह गेट खोलने गया, तभी ड्राइवर ने हाईड्रोलिक से पिछला हिस्सा ऊपर उठा लिया, जिससे भारी-भरकम गेट का धक्का लगने से श्रमिक नीचे गिर गया और तभी ट्रक की पूरी राखड़ उसके ऊपर आ गिरी।

साथी मजदूरों ने बाहर निकाला, मगर नहीं बचा पाए जान

यह घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने तुरंत मालिक को सूचना देने के साथ राखड़ हटाकर इंद्रपाल दाहिया को बाहर निकाला, पर तब तक वह बेसुध हो चुका था।

फैक्ट्री मालिक निजी वाहन से तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया, तो ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी।