
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश का बजट पेश करने वाली हैं। वह लगातार 8वीं बार बजट पेश करने वाली हैं। बजट 2025 से टैक्सपेयर्स, किसान, महिला और युवाओं को काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा से कई बड़े ऐलान कर सकती है।
टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत
बिजनेस स्टैंडर्ड ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि इस बार बजट में नई कर व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को टैक्स फ्री किया जा सकता है। वहीं, 15 से 20 लाख रुपये के बीच की वार्षिक आय के लिए एक नया 25% टैक्स स्लैब पेश करने की योजना है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत आ सकती है कमी
बजट में एक्साइज ड्यूटी कम होने की संभावना है। केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का प्लान बना रही है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आ सकती है। वर्तमान में पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 27.90 और 21.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगती है।
पीएम किसान राशि में हो सकती है बढ़ोत्तरी
पीएम किसान योजना की राशि बढ़ सकती है। बोफा रिपोर्ट के मुताबिक, बजट में पीएम किसान योजना की राशि को बढ़ाया जा सकता है। अभी किसानों को एक साल में तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये मिलते हैं। जिसे बढ़ाकर 12,000 रुपये किया जा सकता है।
घर खरीदारों को मिल सकती है राहत
सरकार इस बार घर खरीदने वाले को राहत दे सकती है। मौजूदा समय में 35 लाख रुपये तक की कीमत वाले मकान की खरीदारी को लेकर लोन की ब्याज दरों पर सब्सिडी दी जाती है। खबर है कि बजट 2025 में 35 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 50 लाख तक किया जा सकता है। यानी अगर यह ऐलान होता है तो घर खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी।
कोई बड़ी सरकारी योजना का हो सकता है ऐलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार के बजट में मोदी सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले माना जा रहा था कि पिछले बजट में मोदी सरकार कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में देखना होगा कि लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार आम जनता के लिए क्या बड़ा ऐलान करती है।