इस प्रॉमिस डे अपनों से करें अच्छे वादे , जो आप कर पाएं पूरा और भेजें प्यारे संदेश, यहां से लें आइडियाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है। जिसमें से 4 दिन बीत भी चुके हैं। अब पांचवां दिन प्रॉमिस डे के नाम से जाना जाता है। इस दिन सभी लगो एक दूसरे को वादा देते हैं, जिसको वो जीवन भर निभा पाएं। इस दिन सभी लोक एक दूसरे से ऐसे वादे भी करते हैं, जिससे उनके रिश्ते और भी ज्यादा मजबूत होते हैं। अगर आप एक दूसरे से दूर रहते हैं तो आप एक दूसरे को मैसेजेस भी भेज सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ मैसेजेस जिसको भेजकर आप एक दूसरे को मैसेजेस भेज सकते हैं और प्रॉमिस डे विश कर सकते हैं। 

इन आइडियाज से लें मदद

खुशबू की तरह तेरी सांस में, प्यार अपना बसाने का वादा है, 

रंग जितने हैं मोहब्बत में हमारी, आपके जीवन में सजाने का वादा है। 

हैप्पी प्रॉमिस डे

हर धड़कन के साथ, मैं तुम्हें और भी ज्यादा प्यार करूंगा, 

इतने सालों के साथ के बाद, ये मेरा तुमसे वादा है। 

हैप्पी प्रॉमिस डे

यह भी पढ़े –अगर आप भी रहते हैं अपच से परेशान, तो अब परेशान होने की नहीं है जरूरत, इन चीजों को खाने से होगी पाचन क्रिया तेज

तुम उदास से लगते हो, कोई तरकीब बताओ मनाने की, 

प्रॉमिस है तुमसे मैं जिंदगी गिरवी रख सकता हूं, तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की। 

हैप्पी प्रॉमिस डे

 जब तक सूरज चमकता  रहेगा, रात में तारे टिमटिमात रहेंगे,

मैं हमेशा तुम्हारी  ही रहूंगी/रहूंगा। 

हैप्पी प्रॉमिस डे

हर पल रिश्ते का वादा है तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे, 

कभी ना सोचना कि भूल जाएंगे तुम्हें, जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे। 

हैप्पी प्रॉमिस डे 

यह भी पढ़े –अगर आपको भी है बिना बात के ओवरथिंकिंग लेकिन करना चाहते हैं कंट्रोल, तो अपनाएं इन तरीकों को, ओवरथिंकिंग से मिलेगा आराम