
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि में बहुत से लोग कन्या खिलाते हैं। जिसमें से कुछ ऐसे होते हैं जो हमेशा से खिलाते आए हैं। कुछ ऐसे होते हैं जो पहली बार खिलाने वाले हैं। अगर आपको नहीं समझ आ रहा है कि क्या बनाएं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं सूजी के हलवे की आसान सी रेसिपी जिसको आप आराम से बनाकर कन्या खिला सकते हैं। चलिए जानते हैं इस आसान से और स्वादिष्ट भोग की रेसिपी और सामग्री के बारे में। इसे खाकर दुर्गा माता के साथ-साथ कन्याएं भी काफी खुश होंगी। एक बार इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें।
यह भी पढ़े –माता रानी को भोग लगाने के लिए बनाना चाहती हैं कुछ स्वादिष्ट और जरा हटके, तो एक बार ट्राई करें रसमलाई की इस आसान सी रेसिपी को, माता हो जाएंगी प्रसन्न
सूजी का हलवा बनाने की सामग्री
घी-1/2 कटोरी
बादाम
काजू
किशमिश
सूजी-1/2 कटोरी
बेसन-1 चम्मच
पानी-1.5 कप
केसर पानी
चीनी-1/2 कटोरी
पिस्ता
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
यह भी पढ़े –घर पर बनाएं व्रत की कुरकुरी-चटपटी आलू लच्छा नमकीन, मार्केट से फलाहारी नमकीन लाना भूल ही जाएंगे