‘इससे पता चलता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को सपोर्ट करता है..’, अपनी ही सरकार पर भड़का पूर्व PAK क्रिकेटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस अमानवीय कृत्य की देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी आलोचना हो रही है। भारत सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु जल समझौता को स्थगित करने समेत कई प्रतिबंध लगा दिए। इस सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने अपने ही देश के मंत्री को उनके बयान को लेकर निशाने पर लिया है।

कनेरिया ने किया जोरदार पलटवार

दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने विवादित बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने पहलगाम में बेकसूरों को मारने वाले आतंकियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बताया था। उनके इसी बयान की कनेरिया ने आलोचना की है साथ ही उस पर जोरदार पलटवार भी किया है।

दानिश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने डिप्टी पीएम के बयान की निंदा की। कनेरिया ने कहा कि जब पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री आतंकवादियों को ‘स्वतंत्रता सेनानी’ कहते हैं, तो यह न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह दर्शाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पूरी तरह सपोर्ट करता है।

सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

इससे पहले दानिश कनेरिया ने पहलगाम में हुए हमले की भी निंदा की थी। बता दें कि दानिश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट व अन्य विषयों पर अपनी राय देते हैं। वह धर्म से हिंदू हैं और खुद को सच्चा पाकिस्तानी बताते हैं। एक बार दानिश से एक यूजर ने कहा कि आप पाकिस्तान में रहते हैं और पाकिस्तान के ही खिलाफ बोलते हैं, आपको इस पर शर्म आनी चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान या यहां के लोगों के खिलाफ नहीं बोलता हूं। पाकिस्तान की आवाम सबसे ज्यादा आतंकवाद से जूझ रही है। यहां एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो शांति के लिए काम करे।