इवेंट मे लगा बॉलीवुड सितारों का मेला, श्रद्धा कपूर ने मिनी ड्रेस पहन लूटी महफिल, ऑफ शोल्डर गाऊन में छाईं तृप्ति डिमरी, तस्वीरें वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में बीते दिन जीक्यू मैन ऑफ द ईयर इवेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें बॉलीवुड ते तमामा सितारों ने शिरकत की। इस इवेंट नें एक्टर हो या एक्ट्रेस हर किसी का लुक देखने लायक रहा। इस इवेंट में श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन से लेकर रिद्धि डोगरा तक कई सितारे पहुंचे। इस दौरान फिल्म, फैशन,ट्रेडिशन और खेल जगत के ट्रेंडसेटर्स को सम्मानित किया गया जिन्होंने पिछले साल अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष योगदान दिए हैं। इस दौरान विक्की कौशल को क्रिएटिव पावरहाउस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं राजकुमार राव को एक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। श्रृद्धा कपूर को OUTSTANDING ACHIEVEMENT अवॉर्ड दिया गया। वहीं लीडिंग मैन का अवॉर्ड कार्तिक आर्यन को और डायरेक्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड इम्तियाज अली को दिया गया। SPORTSMAN OF THE YEAR का अवॉर्ड भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को दिया गया। ऐसे में इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

यह भी पढ़े –आशा पारेख ने शम्मी कपूर के साथ बिताए सुनहरे पलों को किया याद

श्रद्धा कपूर- OUTSTANDING ACHIEVEMENT

विक्की कौशल- CREATIVE POWERHOUSE

कार्तिक आर्यन- LEADING MAN

सिद्धांत गुप्ता- GQ Men Of The Year

यह भी पढ़े –पूल किनारे अपने प्यारे दोस्त संग सुकून के पल बिताती दिखीं करीना कपूर

राजकुमार राव- ACTOR OF THE YEAR

इम्तियाज अली- DIRECTOR OF THE YEAR

वरुण धवन- ENTERTAINER OF THE YEAR

अर्जुन कपूर- CREATIVE MAVERICK

तृप्ति डिमरी-BREAKTHROUGH TALENT

जॉर्जिया एंड्रियानी

अनुष्का सेन

करिश्मा तन्ना

मोनी रॉय

नोरा फतेही

पलक तिवारी

साहिल सलाथिया

मंदीरा वेदी

शालिनी पासी

पश्मीना रोशन

अमायरा

मेधा शंकर

ध्वनि भानुशाली