
Shahdol News: आधुनिकता के इस युग में भी आदिवासी जिले के कुछ क्षेत्रों में पीलिया जैसी बीमारी का इलाज झाड़ फूंक से करा रहे हैं। कोयलांचल धनपुरी में पीलिया तेजी से फैल रहा है।
नगर के हर दसवें घर में पीलिया के मरीज पाए जा रहे है। जिनमें 5 साल से लेकर 15 साल के बच्चे शामिल हैं। पीलिया से ग्रसित अधिकतर लोग इलाज के साथ-साथ झाडफूंक करा रहे हैं।
पीलिया ग्रसित मरीज के परिजन आनंद बर्मन, लक्ष्मी बर्मन, माया बर्मन, शाहीन का कहना है कि इलाज के साथ-साथ झाडफ़ूक करा रहे है। उनका दावा है कि इससे काफी राहत है। इस मामले में सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा का कहना है कि पीलिया प्रदूषित जल से फैलने वाली बीमारी है, इसमें डाक्टर की सलाह लेकर इलाज जरूरी है न कि झाडफ़ूंक कराएं।