इन मंत्रालयों को लेकर आमने-सामने शिवसेना-NCP, दिल्ली में BJP हाईकमान से मिलने पहुंचे अजित पवार, इन नेताओं के मंत्री बनने की संभावना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति के घटक दलों में सीएम फेस से लेकर विभागों के बंटवारे पर घमासान मचा हुआ है। इस बीच 5 दिसंबर को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह भी नजदीक है। इससे पहले महायुति सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर चर्चां तेज हैं। सूत्रों के मुताबिक, महायुति मंत्रिमंडल में अजित गुट से एनसीपी के कुछ नेताओं के मंत्री बनने की संभावना जताई जा रही है।

सूत्रों की मानें तो महायुति की नई सरकार में अजित पवार गुट के 10 नेताओं को मंत्री बनाया जा सकता है। इनमें से अजित गुट से छगन भुजबल और धनंजय मुंडे के नाम आगे चल रहे हैं।

महायुति मंत्रिमंडल में होंगे अजित गुट ये नेता

अजित पवार

आदिती तटकरे

छगन भुजबळ

दत्ता भरणे

धनंजय मुंडे

अनिल भाईदास पाटील

नरहरी झिरवळ

संजय बनसोडे

इंद्रनिल नाईक

संग्राम जगताप

सुनिल शेळके

NCP के पाले में ये विभाग आने की अटकलें

सूत्रों के मुताबिक, महुयित सरकार में अजित पवार को फिर से डिप्टी पद ऑफर हो सकता है। मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय भी अजित गुट के पास जाने की अटकलें लगाई जा रही है। इसके अलावा शिंदे गुट की शिवसेना को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग मिलने की संभावना है।

महायुति में विभागों के बंटवारे पर खींचतान

महायुति में विभागों के बंटवारों को लेकर भाजपा, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित गुट की एनसीपी में खींचतान चल रही थी। जानकारी के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी, अर्बन डेवलपमेंट, फाइनेंस मिनिस्ट्री पर एनसीपी और शिवसेना में तनातनी चल रही है। इन दोनों मंत्रालयों को शिवसेना और एनसीपी अपने पाले में समेटने की मांग पर अड़े हुए हैं। उधर, अजित पवार दिल्ली पहुंच गए हैं। कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में भाजपा हाईकमान से पसंद अनुसार विभाग पाने के लिए चर्चा कर सकते हैं।