
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के रोमांचक खेलों के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा हैरान कर देने वाला ऐलान किया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। बता दें, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने सोमवार 7 अप्रैल को अपने नए वनडे और टी-20 के कप्तान का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने हैरी ब्रूक को टीम की कमान सौंपी है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की।
बटलर की कप्तानी में टीम ने जीता था टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल
तकरीबन 2 साल 8 महीनों तक इंग्लैंड टीम के कप्तान रहे जोस बटलर ने जून 2022 को कप्तानी संभाली थी। उनके पहले टीम की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में थी। बटलर की अगुवाई में टीम ने साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन एक के बाद एक खराब होता गया। टीम ना तो वनडे विश्व कप 2023 में कुछ खास कमाल कर सकी थी और ना ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुछ कर सकी। वहीं, हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टूर्नामेंट में टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
कप्तानी मिलने पर क्या कहा?
ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा, “व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. जब मैं छोटा था और व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था। अब ऐसा मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपने परिवार और कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। मुझ पर उनके विश्वास ने ही सब कुछ बदल दिया। उनके बिना मैं इस स्थिति में नहीं होता।”
विश्व विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं ब्रूक
जानकारी के लिए बता दें, 26 साल के हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड की टीम के लिए अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 34 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 816 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ा है। वहीं, टी-20 क्रिकेट की बात करें तो, ब्रूक ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम के लिए कुल 44 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 798 रन दर्ज हैं। बताते चलें, ब्रूक साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप के चैंपियन टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।