इटली के रोम में संपन्न हुई ईरान और अमेरिका के बीच की दूसरे दौर की वार्ता

डिजिटल डेस्क, रोम। परमाणु कार्यक्रम को लेकर ईरान और अमेरिका दोनों देशों के बीच इटली की राजधानी रोम में चल रही दूसरे दौर की वार्ता खत्म हुई। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार दोनों तरफ से थोड़ी सकारात्मकता दिखाई दी है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि कुछ मसलों पर सिद्धांत रूप में सहमति बनी है और आगे बढ़ने की उम्मीद है। अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने की, जबकि ईरान की ओर से अब्बास अरागची ने वार्ता का नेतृत्व संभाला। आपको बता दें दूसरे दौर  कि यह वार्ता पिछले हफ्ते ओमान की राजधानी मस्कट में हुई पहली मीटिंग के बाद हुई। 

अरागची ने कहा 4 घंटे चली इस वार्ता में कुछ बुनियादी मुद्दों पर सहमति बन रही है। उन्होंने इसके साथ ही  आगे यह भी बताया गया कि तकनीकी विशेषज्ञों की बातचीत बुधवार से शुरू होगी, जबकि तीसरे दौर की वार्ता अगले शनिवार मस्कट में आयोजित होगी।

आपको बता दें ईरान और अमेरिका के बीच ये वार्ता सीधे तौर पर न होकर अप्रत्यक्ष तौर पर हो रही है, दोनों पक्ष सीधे आमने-सामने नहीं बैठे। मीडिया खबरों के मुताबिक ओमान ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। ईरान और अमेरिका दोनों देशों के नेता अलग-अलग कमरों में बैठकर ओमान के विदेश मंत्री बद्र बिन हमद अल बुसैदी के जरिए बातचीत करते रहे।