इजरायल ने नाकाम किया हूतियों का हमला, आईडीएफ ने हवा में मार गिराई बैलिस्टिक मिसाइल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल में यमन के विद्रोहियों की ओर से एक बाऱ फिर मिसाइल से अटैक किया गया। इजरायली सेना (आईडीएफ) के मुताबिक उसने इस मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेल अवीव को निशाना बनाकर दागी गई मिसाइल ने मध्य और दक्षिणी इजरायल में हवाई हमले के सायरन बजाए, इससे स्थानीय समयानुसार सुबह 2 बजे से ठीक पहले लाखों निवासियों को शरण लेनी पड़ी। आईडीएफ ने इसे लेकर एक बयान जारी कर कहा, “यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजरायल इलाके में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया था।”

समाचार एजेंसी शि‍न्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल की इमरजेंसी सर्विस के मैगन डेविड एडोम ने कहा कि इस दौरान एक महिला शेल्टर की ओर भागते वक्त गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। आईडीएफ के मुताबिक, यह मिसाइल हमला हूती बलों द्वारा इजरायल पर ड्रोन हमला करने के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसे भी रोक दिया गया। हूती ने गाजा में फिलिस्तीनियों के समर्थन में अक्टूबर से इजरायल को छिटपुट तरीके से निशाना बनाया है।

इजरायल ने की जबावी कार्रवाई

जवाबी कार्रवाई में, इजरायल ने यमन पर कई बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए हैं, जिनमें से सबसे हालिया हमला गुरुवार को हुआ। बता दें कि नवंबर 2023 से, हूती, इजरायल के शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहे हैं और लाल सागर में ‘इजरायल से जुड़े’ शिपिंग को बाधित कर रहे हैं। जिससे इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके।

हूती ग्रुप 2014 के अंत से यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित कर रहा है। इनकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त यमन की सरकार को राजधानी सना से बाहर होना पड़ा। इससे पहले 16 दिसंबर को, यमन में बलों ने मध्य इजरायल की ओर एक मिसाइल दागी, जिससे तेल अवीव और अन्य शहरों में सायरन बजने लगे। इजरायल की सेना ने कहा कि आयरन डोम सिस्टम ने मिसाइल को रोक दिया।”