
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल की ओर से एक बार फिर से गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए गए हैं। इजराइल की ओर से गाजा पर किए गए हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक हमले देर रात शनिवार तक हुए।
एपी की रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास की ओर से कुछ बंधकों का एक वीडियो जारी किया था। जिसके बाद इजराइल में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली निकाली थी। जिसके बाद इजराइल की ओर से ये हवाई हमला किया गया है। इस हमले को वीडियो की प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है।
हमास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हवाई हमले में गाजा शहर में सराया परिसर के पीछे का आवासीय इलाका तबाह हो गया है। जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। शनिवार शाम को इजराइली हमलों में बुरेज में तीन लोग और मध्य गाजा में तीन अन्य लोग मारे गए थे।
आपको बता दें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमले किए थे। हमास ने हमले के दौरान 250 नागरिकों का अपहरण भी कर लिया था, जिनमें से लगभग 100 अभी भी कैद में हैं। गाजा में पिछले तीन दिनों से जारी इजराइल के हवाई हमले में कम से कम 184 लोग मारे गए हैं। हमास के गाजा स्थित मीडिया कार्यालय ने कहा कि इजराइली सेना ने पिछले 72 घंटों में गाजा पट्टी पर 94 हवाई हमले किए, जिसमें 184 लोगों की मौत हुई है।