
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक में एक इजराइली चेक पोस्ट पर हमला किया, जिसमें इजराइल सैनिकों के सात जवान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में इजराइली सैनिकों ने हमलावर को मार गिराया।
खबरों के मुताबिक आज मंगलवार को एक फिलिस्तीनी हमलावर ने वेस्ट बैंक के तैसिर गांव में स्थित इजराइली सेना की चेकपोस्ट पर गोलीबारी कर हमला किया। हमास और छोटे इस्लामिक जिहादी समूहों ने चेकपोस्ट पर हुए हमले की तारीफ की। हालांकि किसी भी आतंकी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक , जेनिन में इजराइली सेना के छापे की शुरुआत से अब तक इजराइली गोलीबारी में कम से कम 20 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। 7 अक्टूबर 2023 के हमास के इजराइली हमले के बाद से वेस्ट बैंक में हिंसा की घटना खूब देखने को मिली।
आपको बता दें यह हमला ऐसे वक्त हुआ है, जब वेस्ट बैंक के जेनिन के पास इजराइली सेना व्यापक अभियान चला रही है, जिसमें इजराइली सैनिकों ने बुलडोजर से कई मकानों को तबाह कर दिया।
यूनीवार्ता से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर एम-16 असॉल्ट राइफल, दो मैग्जीन लेकर हमला करने गया था। हमले के वक्त चौकी पर इजराइली सेना के 11 जवान तैनात थे। हमलावर ने सीधे चौकी पर आकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला । हमले के बाद जब हमलावर वहां से भागने की कोशिश कर रहा था तो सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में मारा गया।