इंटरनेशनल के बाद अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी दिखा हार्दिका का जादू, भाई क्रुणाल की कप्तानी में खेली विस्फोटक पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद हार्दिक पांड्या अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं। बता दें, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की शुरुआत हो चुकी है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट में अपने भाई क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा के टीम की ओर से खेल रहे हैं। हार्दिक ने टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहकर 74 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी चटकाया। हार्दिक की इस शानदार पारी के बदौलत बड़ौदा की टीम ने गुजरात पर 5 विकेटों से जीत दर्ज की।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में बड़ौदा और गुजरात की टीम आमने-सामने थी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा था। मुकाबले में बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 184 रन जोड़ सकी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज आर्या देसाई ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान अक्षर पटेल ने नाबाद रहकर 33 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह अपने अर्धशतक से चूक गए लेकिन टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। 

गुजरात के दिए 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज निनाद राठवा (5 रन) और मिथेश पटेल (10 रन) दो ओवरों में ही पवेलियन रवाना हो चले थे। लेकिन इसके बाद क्रीज पर उतरे शिवालिक शर्मा ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। लेकिन रवि बिश्नोई की गेंद पर वह आउट हो गए थे। इसके बाद मैदान में एंट्री होती है टीम के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर (मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के मुताबिक) हार्दिक पांड्या की। पांड्या ने इस दौरान 35 गेंदों में 5 छक्के और 6 चौकों की मदद से टीम के लिए 74 रन जोड़े। उनकी इस धमाकेदार पारी के बदौलत बड़ौदा की टीम ने गुजरात पर 5 विकेट सी जीत हासिल कर सकी। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी के दौरान पांड्या ने टीम के लिए एक अहम विकेट लिया था। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए गुजरात के सलामी बल्लेबाज आर्या देसाई की नॉन-स्टॉप पारी पर फुल-स्टॉप लगाया था।