
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेटों से जीत हासिल कर अपने अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स से 17 साल पहले आईपीएल के पहले सीजन के ओपनिंग मैच में 140 रनों से हार का बदला चुकता कर लिया है। टीम की इस जीत में सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और किंग कोहली की अहम भूमिका रही थी। दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।