
Panna News: आयुष विभाग द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के निर्देशन में आज रैपुरा तहसील के ग्राम पिपरिया कला में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर 185 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही नियमित दिनचर्या में योग को शामिल करने का महत्व भी बताया गया। आयुष विभाग की टीम ने शिविर में उपस्थित नागरिकों को हर्बल गार्डन के बारे में जानकारी प्रदान कर नि:शुल्क औषधीय पौधों का वितरण भी किया। शिविर में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह परमार, डॉ. हिमांशु खरे, परमानंद रजक, मनमोहन राय, मनीष जैन एवं राजेश सोनकर सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।