आबकारी पुलिस ने मोटरसाइकिल से तीन सौ पाव शराब ले जाते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार

Panna News: जिले में नए वित्तीय वर्ष में आबकारी ठेका होने के साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले भी सक्रिय हो चुके हैं। आबकारी पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल से तीन सौ पाव अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार मौर्य के मार्गदर्शन में पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से कृष्णगढ़ से अवैध शराब लेकर गुनौर की तरफ जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी को सूचना देकर हमराह स्टॉफ को लेकर शंकरगढ़ चौराहे के पास छिपकर खड़े हो गए। कुछ देर बाद एक काले लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल से व्यक्ति आता दिखा। उसे घेराबंदी कर आबकारी पुलिस द्वारा पकड़ा गया। उससे पूछताछ में उसने अपना नाम अर्जुन रैकवार पिता बेटू रैकवार उम्र 26 वर्ष निवासी कृष्णगढ़ थाना पवई का होना बताया। मोटरसाइकिल में रखे दो थैलों में रखे सामान के बारे में पूछने पर शराब होना बताया। थैलों की विधिवत तलाशी लेने पर दोनों थैलों में 150-150 पाव कुल 300 देशी शराब सादा होना पाया गया।

जिसकी कुल मात्रा 54 बल्क लीटर कीमती 22500 रुपए है। 50 बल्क लीटर से अधिक शराब होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(२) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी के अवैध शराब के कारोबार में अखंड प्रताप सिंह उर्फ राजू राजा पिता अरविंद सिंह निवासी कमता थाना पवई एवं विनोद शर्मा निवासी कृष्णगढ़ थाना पवई भी सहयोगी है प्रकरण अभी विवेचनाधीन है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जहाँ से आरोपी को जिला जेल पन्ना भेज दिया गया। प्रकरण की विवेचना में और भी व्यक्तियों के नाम सामने आ सकते है। इस महीने आबकारी विभाग की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय, आबकारी महिला आरक्षक स्मिता ठाकुर, नगर सैनिक वीरेंद्र यादव, मोतीलाल प्रजापति, फोटोलाल प्रजापति महिला नगर सैनिक कौशल्या बाई एवं वाहन चालक सोहेल उर्फ छोटू खान, सुशांत सिंह शामिल रहे है।