आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर फैला आक्रोश

Jabalpur  News: सोशल मीडिया में मंगलवार की रात एक राजनीतिक पार्टी के दो पदाधिकारी के बीच आपसी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ जिसे लेकर जैन समाज ने आक्रोश जताते हुए कोतवाली थाने में घेराव प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी ऑडियो में बातचीत करने वाले नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। थाने के सामने देर रात तक धरना प्रदर्शन जारी रहा, वहीं हंगामे को देखते हुए पुलिस अधिकारी ने कई थानों का बल बुला लिया।

थाने में हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर ऑडियो की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, उधर प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वायरल ऑडियो के दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। देर रात तक प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे और हंगामे की स्थिति बनी रही।