
Panna News: राज्य आनन्द संस्थान म.प्र. शासन भोपाल आनन्द विभाग पन्ना के तत्वाधान में अन्र्तराष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस २२ अप्रैल को आनन्द सहयोगी क्लब अजयगढ द्वारा मण्डी परिसर में लगे वृक्षों पर मिटटी के कूॅडो को लटकाकर पक्षियो को इस गर्मी के मौसम में दाना-पानी की व्यवस्था की गयी एवं वृक्षों में जल सिंचाई की गयी। इस कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर सीता चतुर्वेदी, ऋषभ सिंह सेंगर, कमलेश कुमार गुप्ता, बब्लू गुप्ता, रामप्रताप पाल, ओम प्रकाश कुशवाहा, अमृत पाल, राजू कौंदर, सुजीत सिंह, रजनी कौंदर, गंगाराम कलार, रोहित रैकवार सहित सभी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।