
Satna News: जैतवारा थाना अंतर्गत चंदगई गांव में बीती रात 12 से 1 बजे के बीच तीन युवकों ने दुकान खुलवाने को लेकर फरियादी रामभईया कुशवाहा के परिवार के साथ मारपीट कर गोली भी चलाई। आरोपियों ने 4 फायर किए। एक गोली रामभईया कुशवाहा के बाएं हाथ और दूसरी गोली उसके भतीजे सतेन्द्र कुशवाहा के पैर में लगी। आरोपियों ने हॉकी और लाठी से भी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की।
विवाद की खबर लगते ही डायल-100 मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से मझगवां सीएचसी भेजा गया, वहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी आशुतोष पयासी और अनुराग पयासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कट्टा भी बरामद किया गया है।
ये है घटनाक्रम
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंदई निवासी रामभईया कुशवाहा के घर में किराने की दुकान है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आशुतोष पयासी, अनुराग पयासी और पिंटू पयासी घर के बाहर पहुंचे। दुकान खोलने के लिए आवाज लगाने लगे। जब दुकान नहीं खुली तो शटर पीटने लगे। आरोपी सिगरेट की मांग कर रहे थे।
इतने में भी दुकान नहीं खुलने पर आरोपियों ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद रामभईया ने दरवाजा खोलकर विरोध किया तो विवाद करते हुए आरोपियों ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच किसी आरोपी ने कट्टा निकालकर दनादन 4 फायर झोंक दिया।
आरोपियों ने रामबाबू कुशवाहा को निशाना बनाया लेकिन निशाना चूका और अलग-अलग दो गोलियां सतेन्द्र और रामभईया कुशवाहा को लग गई। मारपीट में 12 वर्ष के मासूम और 65 वर्षीय शिवबालक को भी चोंट आई है।