
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र के काराबोह डेम के समीप १० जनवरी को एक युवक का शव मिला था। पहले पुलिस कयास लगा रही थी कि युवक की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है। मृतक के गले में रस्सी भी लपटी थी। पीएम के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को खोज निकाला। जांच आगे बढ़ी तो मामला हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या का निकला। मृतक के एक महिला से अवैध संबंध थे। उक्त महिला की प्रताडऩा से तंग आकर युवक ने फांसी लगा ली थी। पुलिस कार्रवाई से बचने महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर शव को काराबोह डेम के समीप फेंक दिया था। पुलिस ने युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाली महिला और उसके पिता के खिलाफ धारा १०८, ३ (५) के तहत मामला दर्ज किया है।
बाइक से शव ले जाकर फेंका था-
टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि १० जनवरी को मिले मृतक की पहचान जमुनिया जेठू निवासी ३२ वर्षीय चैतलाल पिता बुद्धू बट्टी के रूप में हुई थी। मृतक की परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि चैतलाल के काशीनगर निवासी ३० वर्षीय कविता सरेयाम से अवैध संबंध थे। जब कविता से पूछताछ की गई तो मामला आत्महत्या का निकाला। पुलिस पूछताछ में कविता ने बताया कि चैतलाल बिना उसे बताए पत्नी से मिलने जाता था। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होता था। इससे परेशान होकर चैतलाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस कार्रवाई के डर से कविता ने अपने पिता ५० वर्षीय हरिचंद्र उईके के साथ मिलकर बाइक के बीच में लाश फंसाकर काराबोह पहुंचे और सडक़ किनारे खंती में शव फेंककर फरार हो गए थे।
मामले का खुलासा करने वाली टीम-
मृतक की पहचान कर मामले का खुलासा करने वाली टीम में टीआई गोविंद सिंह राजपूत, एसआई वर्षा ङ्क्षसह, रामकुमार बघेल, आरक्षक गजानंद, सौरभ, उमेश उईके, विजय, महिला आरक्षक संगीता, जागृति शामिल है।