
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश की सियासत गर्म है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। निजी मीडिया चैनल से बात करते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आतंकियों के सरगना जहां भी हों, उनको भारत लाया जाए। अदालत में लाकर मामला निपटाया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि यह नरसंहार है। पाकिस्तान की यह सोची समझी रणनीति है। किसी ने सोचा था कि इतनी बड़ी घटना हो जाएगी। कश्मीर धरती का स्वर्ग है। वहां पर छुट्टियां बिताने आए पर्यटकों को ही मार दिया गया। यह अंत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि विकास और पर्यटन को लेकर जो लोग नए कश्मीर की कल्पना कर रहे थे। वह साकार हो रहा था। टैक्सी ड्राइवर, होटल इंडस्ट्री, पर्यटकों पर निर्भर है। इस घटना से अर्थव्यवस्था की कमर टूटी है। यह आम कश्मीरियों पर भी पाकिस्तान का बड़ा हमला है।
जानें क्या कहा?
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस, इंटेलिजेंस एजेंसी, बेहतर समन्वय बनाएं और चुन-चुनकर आतंकियों को मार गिराएं। स्लीपर सेल जिनकी इस आतंकवाद की घटना में भूमिका को हम देखते हैं, स्थानीय स्तर पर ऐसे लोग थे, जिन्होंने आतंकियों को जानकारियां उपलब्ध कराई। उनका खात्मा जरूरी है।
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर मुखर होकर आए हैं। आतंकवाद के खात्मे की अपील कर रहे हैं। नारे लगा रहे हैं। यह मौका आतंकवाद के फन को पूरी तरह से कुचल देने का है। गौरतलब है कि, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 28 लोगों की हत्या कर दी गई और कई लोग घायल हो गए।