आतंकी हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक, एक्शन में मोदी सरकार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

New Delhi News. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल ने पार्टी की सर्वोच्च निर्णायक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक गुरुवार को 11 बजे होगी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को सुबह 11 बजे 24, अकबर रोड पर कांग्रेस कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक होगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक बयान जारी कर पहलगाम हमले के मुद्दे पर सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर भारी गोलीबारी कर हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों के साथ ही 28 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस हमले के बाद दिल्ली, मुंबई सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। 

मोदी सरकार एक्शन में नजर आ रही है

पहलगाम हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में नजर आ रही है। हमले को लेकर पीएम आवास पर सीसीएस की मीटिंग बुलाई गई। CCS की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दी। मोदी की अध्यक्षता वाली CCS की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद हैं।