
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश का माहौल है। पुलवामा के बाद देश में दूसरी बार इतना बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस टेररिस्ट अटैक में 25 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रूप अपनाते हुए कई बड़े रोक लगा दिए हैं। इनमें सिंधु जल समझौते पर रोक लगाना भारत सरकार का सबसे बड़ा फैसला था। अब इस हमले का असर खेलों पर भी दिखता जा रहा है।
भारत में बंद हुआ PSL का प्रसारण
दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान की टी-20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में रोक दिया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड के जरिए किया जाता था। लेकिन हमले के बाद कंपनी ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बता दें, इसी साल पाकिस्तान सुपर लीग का प्रसारण भारत में फिर से शुरु हुआ था जिसके टीवी पर प्रसारण करने के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स ने हासिल किए थे। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट्स सोनी फैनकोड के पास है जो कि सोनी स्पोर्ट्स की कंपनी है।
लंबे समय के बाद शुरु हुआ था पाकिस्तानी लीग का प्रसारण
फैनकोड ने तो भारत में इस लीग का प्रसारण रोक दिया है लेकिन सोनी स्पोर्ट्स को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें, बीत कुछ सालों से पाकिस्तान में होने वाले किसी टूर्नामेंट का प्रसारण भारत में नहीं होता था। इस अवधी के बाद इस साल दोबारा भारत में पाकिस्तानी लीग के स्ट्रीमिंग की शुरुआत हुई थी। लेकिन अब इस हमले का असर इसपर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान सुपर लीग का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में रुक चुका है लेकिन देखना ये होगा की क्या सोनी स्पोर्ट्स टीवी पर इसका प्रसाकण करती रहेगी या इसपर भी रोक लगा दिया जाएगा।
मंगलवार 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बताते चलें, बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पर्यटक स्थल पहलगाम में एकाएक कुछ आतंकियों ने पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी थी। आतंकियों ने चुन-चुन कर लोगों को मौत के घाट उतारना शुरु कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में तकरीबन 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए थे।