
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का चौथा मैंच आज लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच क्रिकेट विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ये मैच काफी शानदार होने वाली है क्योंकि, आईपीएल करियर में अभी तक केवल दिल्ली की टीम से खेलने वाले ऋषभ पंत इस बार लखनऊ की टीम की कमान संभाल रहे हैं। और वे इस मैंच में दिल्ली के अपोजिट खेलते नजर आएंगे। वहीं, दिल्ली की टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है। दोनों ही टीमें अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। ऐसे में आज के मैच में दोनों ही टीमें जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेंगी।
हेड टू हेड आकड़ों में LSG का पलड़ा भारी
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो इसमें लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान लखनऊ ने दिल्ली को 3 बार हराया है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैचों में जीत मिली है।
पिच रिपोर्ट
विशाखापत्तनम का डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम शुरुआती सप्ताह में दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे होम ग्राउंड के रूप में दो मैचों की मेजबानी करेगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। सतह सपाट है और उछाल भी लगातार मिलता रहता है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर है जिससे बड़ी पारियां देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज शुरुआत में कुछ मूवमेंट हासिल कर सकते हैं, जबकि खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों को अधिक मदद मिलने की संभावना है।
लखनऊ के मौसम का हाल
दिल्ली और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान विशाखापट्टनम में बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिनभर तेज धूप निकलेगी तापमान 33 से 25 डिग्री तक रह सकता है। ह्यूमिडिटी 67% तक रह सकती है और हवा 16 km/h की रफ्तार से चलेगी। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से टॉस की भूमिका काफी अहम होगी।
दिल्ली और लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क और टी नटराजन।
लखनऊ सुपरजायंट्स – युवराज चौधरी, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमार जोसेफ।