
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की केवल दो खिलाड़ी थीं जिन्हें आईसीसी की विमेंस वनडे टीम में शामिल किया गया है। दरअसल, आईसीसी ने साल 2024 में खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत करते हुए 11 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। बता दें, लौरा को टीम की कमान भी सौंपी गई है।
बता दें, आईसीसी के 50 ओवर फॉर्मेट में भारतीय ओपनर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। वह बीते साल 13 मैचों में 57.46 की औसत से 747 रन बनाकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई थी।
2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद, मंधाना को वोल्वार्ड्ट, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और श्रीलंका की चमारी अथापथु के साथ आईसीसी की इस महिला वनडे क्रिकेट टीम ऑफ द ईयर में शामिल किया गया है।
मंधाना के साथ-साथ भारतीय ऑलराउंडर दिप्ती शर्मा को भी चुना गया है। बीते साल उन्होंने गेंद के साथ साथ बल्ले से भी दमदार खेल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया की इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी के दौरान 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में कुल 24 शिकार किए थे। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 13 मैचों की 10 पारियों में 186 रन ठोके थे।
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024
स्मृति मंधाना (भारत), लौरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) (कप्तान), चमारी अथापथु (श्रीलंका), हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका), एश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), एमी जोन्स (इंग्लैंड) (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (भारत), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड)।