
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते कई दिनों से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जारी विवाद पर आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है। आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर मुहर लगा दी है। अगले साल फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।