आईपीएल सट्टा में चांदी काट रहे बड़े बुकी, तबाह हो रहे कई परिवार

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News ।  आईपीएल क्रिकेट का खुमार तेजी से बढ़ रहा और इस खेल में शहर के कुछ चुनिंदा बुकी चांदी काट रहे हैं, वहीं सटोरियों के चंगुल मंे फंसकर कई परिवार कर्ज के बोझ मंे दबकर तबाह हो रहे हैं। इस कारोबार से जुड़े बड़े बुकी भूमिगत हो गए और ठिकाना बदलकर नेटवर्क संचालित कर रहे हैं। वहीं पुलिस कार्रवाई के नाम पर कुछ छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है।

जानकारों के अनुसार आईपीएल शुरू होने से पहले ही बड़े बुकियों ने अपना नेटवर्क तैयार कर लिया था और छोटे बुकियों को आईडी देकर उनके लिए शहर व आसपास किराए के मकान व फ्लैट बुक करा दिए थे। वहीं कुछ बुकी होटलों में कमरे लेकर दूसरे शहरों में बैठे बड़े बुकियों के नेटवर्क को चला रहे हैं। आईपीएल शुरू हुए करीब एक माह बीतने को है और इस दौरान कई करोड़ का सट्टा लग चुका है, लेकिन अब तक करीब एक दर्जन छोटे-मोटे सटोरिये ही पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।

एडवांस देने पर मिलती है लाइन

जानकारों के अनुसार ग्राहकों को आईडी देने के लिए बुकी पहले एडवांस में रकम लेते हैं। मैच में ग्राहक रकम जीतता है तो उसे सोमवार के सोमवार भुुगतान किया जाता है और हार होने पर आईडी में जमा रकम से यह राशि काट ली जाती है। पूरा लेन-देन आॅनलाइन संचालित होता है। वहीं हवाला के जरिए भी लेन-देन कर रकम को दूसरे राज्यों व देशों तक भेजा जाता है।

कई जिलों में फैला नेटवर्क

शहर के बड़े बुकी जो कि पुलिस की पकड़ से दूर हैं, उनका नेटवर्क आसपास के कई जिलों में फैला है। इन बड़े सटोरियांे की आईडी से कटनी, सतना, नरसिंहपुर, मंडला, शहडोल, दमोह, सागर, छिंदवाड़ा आदि जिलों में क्रिकेट का सट्टा फल-फूल रहा है। दूसरे जिलों के सटोरिये भी जबलपुर मंे अपना नेटवर्क संचालित कर रहे हैं।

पुलिस की पकड़ से दूर बड़े बुकी

आईपीएल क्रिकेट सीजन शुरू होने के बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए सटोरियों द्वारा दो बड़े बुकी कमल खत्री व दिलीप खत्री से लाइन लेकर सट्टा खिलाना बताया गया था। उस आधार पर दोनों को आरोपी बनाया गया था लेकिन वे अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं।पी-2

लगातार कर रहे कार्रवाई

क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं साइबर सेल के माध्यम से भी सटोरियों के अड्डों का पता लगाया जा रहा है, ताकि उनके नेटवर्क को पूरी तरह तबाह किया जा सके।

-सूर्यकांत शर्मा, एएसपी