
Chhindwara News: आईपीएल क्रिकेट सीजन शुरू होने के साथ मोबाइल पर आईडी लेकर सट्टा खेलने और खिलाने वाले सक्रिय हो गए है। कोतवाली पुलिस ने सट्टा कारोबार में लिप्त तीन सटोरियों को पकड़ा है, इनमें दो सटोरी सिवनी के है। वहीं आईडी देने वाले तीन सटोरी फरार है। पुलिस ने सटोरियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। आरोपियों से जब्त मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा कारोबार का लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब-किताब है।
टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गैलेक्सी होटल के समीप पटेल कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय विजय उर्फ वीरू पांडे को पकड़ा गया था। विजय से जब्त मोबाइल में आईडी चल रही थी। जिससे क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा था।
पूछताछ में उसने बताया कि सिवनी निवासी शुभम सदाफल से आईडी ली थी। पुलिस टीम ने शुभम को पकड़ा। पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसने सिवनी के कटंगीनाका निवासी राहुल सोनी से कमीशन पर आईडी ली थी। इन सटोरियों ने सिवनी निवासी बंटी खरोले, दयाराम बघेल और करण सूर्यवंशी से क्रिकेट आईडी कमीशन पर ली थी।
पुलिस ने विजय पांडे, शुभम सदाफल और राहुल सोनी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं फरार आरोपी बंटी, दयाराम और करण की तलाश जारी है।