
Jabalpur News: रविवार दोपहर तेज आंधी-तूफान से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पेड़ गिरने की कई घटनाएं हुईं। गाेलबाजार दत्त मंदिर के पास पीपल का विशालकाय पेड़ विजय कुमार साहू के मकान पर गिर गया जिससे उनके मकान की दीवार और बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई। पेड़ की चपेट में आने से मौके पर खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। गनीमत यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई।
यहां भी हुईं पेड़ गिरने की घटनाएं
नगर निगम फायर ब्रिगेड और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेज आंधी से घंटाघर से तैय्यब अली चौक के बीच गली में पेड़ गिर गया जिससे लोगों का आवागमन बाधित हुआ। इसी तरह गौरीघाट रोड नर्मदा नगर में बीच सड़क पर पेड़ गिर जाने से सड़क बंद हो गई। आइडियल हिल्स के पास सड़क पर पेड़ गिर गया, जिसे क्रैन की सहायता से हटाया गया। वहीं गौरीघाट में ललपुर गेट नंबर 1 और 2 के बीच, हाथीताल गुरुद्वारे के पास, देवताल और माढ़ोताल तालाब से पास भी पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं।
हाईकोर्ट गेट के सामने गिरा वृक्ष
तेज आंधी चलने से हाईकोर्ट गेट नंबर 2 के सामने यूकेलिप्टस का विशालकाय वृक्ष गिर गया। वृक्ष वहां बिजली की तारों पर टिक गया लेकिन वृक्ष की शाखाएं बीच सड़क पर झूलने लगीं, जिससे पेड़ के गिरने का खतरा और बढ़ गया। विजयनगर लमती में आंगनबाड़ी केन्द्र के समीप पेड़ गिरने की घटना हुई। सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन अवरुद्ध हुआ।
ग्रीन नेट उड़े, राहगीरों को हुई परेशानी
धूप और तीखी गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए चौराहों पर लगाए गए ग्रीन नेट भी तेज आंधी के सामने टिक नहीं सके। ब्लूम चौक, तीन पत्ती चौक और कमानिया गेट से फुहारे के बीच बांधे गए ग्रीन नेट तेज हवा के साथ उखड़कर जमीन पर आ गए।
कठौंदा प्लांट में टीन शेड उखड़कर गिरा
निगम के कठौंदा प्लांट में रविवार दोपहर तेज आंधी में लगभग 50 फीट का टीन शेड उखड़कर गिर गया। गनीमत थी कि घटना के वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था।
तेज आंधी से प्लेटफाॅर्म नंबर 6 का शेड उखड़ा
रेलवे मुख्य स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर 6 में लगे एस्केलेटर के ऊपर का शेड रविवार को चली तेज आंधी में उखड़ गया। हालांकि यह शेड उखड़ने के बाद भी ऊपर ही लहराता रहा। यह देख माैके पर उपस्थित स्टेशन अधिकारियों ने तत्काल ही संबंधित विभाग को सूचित कर उसे ठीक करा लिया।