अस्थाई परमिट की मियाद खत्म, 60 बसों के थमे पहिए

Shahdol News: परिवहन विभाग से एक-एक माह के लिए जारी होने वाले अस्थाई परमिट की व्यवस्था 31 दिसंबर को समाप्त हो गई। न्यायालय में लगी एक याचिका के बाद व्यवस्था समाप्त हुई तो इसका सीधा असर बसों के संचालन पर पड़ा।

जिला मुख्यालय शहडोल स्थित बस स्टैण्ड से अलग-अलग स्थानों को रवाना होने वाली 60 से ज्यादा बसों के पहिए बुधवार को थम गए। इससे उन यात्रियों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिनकी बसें गांवों को जाती हैं।

बस संचालकों द्वारा ग्रामीण रूट में बसों के परिचालन के लिए एक-एक माह का अस्थाई परमिट आरटीओ कार्यालय से लिया जाता था। ताजा निर्देश के बाद यह व्यवस्था समाप्त हो गई है। बस संचालकों को अब नए निर्देश का इंतजार है। इस बीच आम यात्रियों की दिक्कतें और बढेंग़ी।