अवैध रूप से संचालित हो रहा स्पा सेंटर सील

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News । स्पा सेंटरांे में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की शिकायतांे पर विजय नगर पुलिस ने मंगलवार को एमआर फोर रोड पर आदि प्लाजा बिल्डिंग में संचालित हो रहे अट्रैक्शंस स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई से वहाँ हड़कम्प मच गया। पुलिस द्वारा सेंटर की जाँच की गई तो वहाँ पर कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली लेकिन स्पा सेंटर बिना लाइसंेस के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर सील कर संचालक व मैनेजर काे गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में टीआई वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आदि प्लाजा बिल्डिंग में संचालित एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने अट्रैक्शंस स्पा सेंटर पर छापामारी की। कार्रवाई के दौरान स्पा सेंटर में मौजूद दो युवतियाें से पूछताछ की गई एवं संचालक आर्यन पटैल निवासी गढ़ा से लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज माँगे गये लेकिन उनके द्वारा स्पा संचालित करने के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर स्पा सेंटर काे सील किया गया। पुलिस ने संचालक आर्यन पटैल व मैनेजर आदर्श सिंह निवासी गेट नंबर 4 को गिरफ्तार कर उनके  खिलाफ मामला दर्ज किया है।